मथानिया थाना क्षेत्र के तिंवरी कस्बे के पास सोमवार दोपहर हरिद्वार जारी एक स्लीपर बस जीप से टकराकर पलटी खा गई। हादसे में 9 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हादसे में दादी और पोती को इलाज के लिए जोधपुर के लिए रेफर किया गया। हादसा सामने आ रही जीप को साइड देने के चलते हुआ। गनीमत रही की बस में यात्रियों की संख्या कम ही थी।
पुलिस के अनुसार एक प्राइवेट स्लीपर बस दोपहर में हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। तिंवरी के पास मथानिया रोड पर बस ड्राइवर ने गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया उसी दौरान सामने से एक जीप आ गई। उससे बचने के लिए ड्राइवर ने बस रोड से नीचे उतारने का प्रयास किया इसी दौरान बस जीप से टकरा गई और इसके बाद अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण और थाना अधिकारी राजीव भादू भी मौके पर पहुंचे।
हादसे में पांचला निवासी पूजा पत्नी जगदंबा राम, हीरा पत्नी भगाराम, प्रेमाराम पुत्र रेवतराम, बाना का बास निवासी गज्जाराम, खाबड़ा निवासी निंबाराम, मनीषा, अमराराम, सुप्रिया और केशव राम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मथानिया के गवर्नमेंट हॉस्पिटल भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया इसके बाद दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया। फिलहाल मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.