जोधपुर. अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडोर थाना पुलिस और सीएसटी टीम ने दो पिस्टल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान हिमालय उर्फ हरविंदर पुत्र अशोक कुमार, जाति मेघवाल, उम्र 26, निवासी गांधीनगर गली संख्या 3, गणपतराम पुत्र भूराराम, जाति जाट, उम्र 19 साल, निवासी बलाऊ, राहुल पुत्र बजरंग लाल जाति सोनी उम्र 28 साल निवासी अशोक कॉलोनी गली नंबर 2, सुमेर सिंह पुत्र बाबू सिंह राजपुरोहित, उम्र 24 साल निवासी घंटियाला को गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मंडोर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो युवक घूम रहे हैं जिनके पास पिस्टल हो सकती है। बड़ी वारदात की फिराक में है। इस पर 2 टीम का गठन किया गया। पहली टीम ने गोकुल जी की प्याऊ रोड पर खड़े एक संदिग्ध युवक हिमालय उर्फ हरविंदर को पकड़ कर उसके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही हथियार की सप्लाई देने वाले गणपत राम को भी गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी टीम ने मंडोर चौराहा के पास संदिग्ध युवक राहुल को पकड़ कर उसके पास से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया। साथ ही पिस्टल बेचने वाले सुमेर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उनसे हथियारों की खरीद के संबंध में पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम में मंडोर थाना अधिकारी मनीष देव, एसआई महावीर सिंह, कांस्टेबल नरसिंह राम, राहुल कुमार, सीएसटी टीम के एएसआई प्रकाश राम, गंगा सिंह, विशनाराम और थानाराम शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.