शहर के तखतसागर में बुधवार सुबह एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। वहां मौजूद गोताखोरों ने उसके पीछे पानी मे कूद बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ कर बाहर निकाला। पत्नी से लगातार हो रहे झगड़े के कारण यह युवक अपनी जान देने के लिए पानी में कूदा था। बाद में सूचना मिलते ही उसके मां व बहन मौके पर पहुंचे और गोताखोर को दुआएं देते हुए अपने बेटे को घर ले गए।
तखतसागर पर कई लोगों की जान बचा चुके भरत चौधरी ने बताया कि आज करीब साढ़े आठ बजे एक युवक ने तखतसागर में छलांग लगा दी। उसके पानी में कूदते ही वह भी पीछे-पीछे पानी में कूद पड़ा। युवक तक पहुंचने तक वह गहराई में जा चुका था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भरत ने युवक तक पहुंच उसे बाहर खींचना शुरू किया। युवक ने उसकी पकड़ से छूटने का काफी प्रयास किया, लेकिन भरत ने उसे छोड़ा नहीं। तब तक अन्य गोताखोर रामू, शंकर, गणेश व राधेश्याम भी पानी में पहुंच गए। सभी मिलकर युवक को बाहर ले आए। थोड़ी देर में युवक के शांत होने पर उससे पूछताछ की गई। युवक ने रोते हुए बताया कि उसका पत्नी से रोजाना किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता है। इस कारण जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई। ऐसे में जान देने के लिए आज वह पानी में कूद पड़ा। परिवार के बारे में उसने बताया कि वह एक ही बेटा है। दो बहन है। युवक की सरकारी नौकरी भी लगी हुई है। काफी देर तक उसके साथ समझाइश की गई। बाद में कुड़ी में रहने वाले उसके परिजनों को उसके खुद के फोन से ही संपर्क साधा गया तो वे हतप्रभ रह गए। थोड़ी देर में ही युवक की मां व बहन मौके पर पहुंच गए। उसकी मां बेटे को सही सलामत पाकर गले लगा रो पड़ी। बाद में युवक की मां व बहन गोताखोरो को दुआएं देते हुए उसे अपने साथ घर ले गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.