केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में भूमि, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है। केवल जल की कमी है, लेकिन खारेपानी के रूप में यहां की भूमि के नीचे असीम जल भंडार है। वैज्ञानिक इस पानी को मीठा करने की तकनीक खोज पाए तो पश्चिमी राजस्थान पूरे देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन सकता है। आईआईटी जोधपुर को इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
शेखावत शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी जोधपुर के जल और जीवन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रौद्योगिकी आधारित स्वच्छ जल की उपलब्धता और हस्तशिल्प उद्योग द्वारा आजीविका विषय को रेखांकित किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से आईआईटी में स्थापित किए गए सेंटर ऑफ सस्टेनेबल ड्रिंकिंग वॉटर का भी विधिवत उद्घाटन किया। शेखावत ने क्राफट एग्जीबिशन का शुभारंभ किया।
इसमें चालीस अधिक क्राफ्ट्समैन ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। धरोहर दी फिजिकल क्राफ्ट म्यूजियम का भी उद्घाटन किया। आईआईटी जोधपुर एवं जोधपुर सिटी नॉलेज एण्ड इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आईआईटी के निदेशक प्रो शांतनु चौधरी और उप निदेशक प्रो एस आर वडेरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भारत की अर्थव्यवस्था हर कसौटी पर आगे बढ़ रही है
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पूरी दुनिया इसे मान रही है। भारत की अर्थव्यवस्था हर कसौटी पर आगे बढ़ रही है। ऐसे समय में आने वाले समय हमारी ऊर्जा और जल की आवश्यकताओं की पूर्ति कैसे होगी? इसकी चिंता करने का काम निश्चित रूप से एकेडमिया का है। जल की सीमितता देश के विकास में बाधक बन सकती है। यह समस्या दूर हो, यह काम भी निश्चित ही एकेडमी का है।
शेखावत ने कहा कि पूरे देश की आवश्यकता के बराबर पानी पश्चिमी राजस्थान की भूमि में खारे पानी के रूप में है। आज जिस रूप में नया कुछ एडऑन कर सकते हैं। उस दिशा में काम करने का चिंतन करने का काम आईआईटी का है। पानी का खारापन कम कर सकते हैं। यदि यह काम हम कर पाए तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि आने वाले समय में देश की इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन पश्चिमी राजस्थान बनेगा, क्योंकि इकोनॉमी का आगे बढ़ने के अन्य आधार जैसे भूमि की उपलब्धता, ऊर्जा, रॉ मटेरियल, पूंजी और लॉजिस्टिक यह सब पश्चिमी राजस्थान में है।
केवल पानी की कमी है। इसकी आपूर्ति हम कर सकते हैं तो आने वाले समय में दुनिया की इकोनॉमी को ग्रोथ इंजन पश्चिमी राजस्थान हो सकता है। आईआईटी, जोधपुर का दायित्व है कि वह इस दिशा में काम करे।
गलती की स्वीकार्यता समाप्त हो गई
केन्द्रीय मंत्री ने वैज्ञानिकों का ऊर्जा नवीनीकरण के क्षेत्र में काम करने का भी आह्वान किया और कहा कि कुल ऊर्जा का 40 प्रतिशत भाग हम ग्रीन एनर्जी से ले रहे हैं। एनर्जी के मामले में दुनिया बदलाव के रास्ते में है। पॉवर स्टोरेज पर काम शुरू हो रहा है। शेखावत ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थान का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, लेकिन वर्तमान में शिक्षा की दिशा बदल गई।
वर्तमान में भारत में शिक्षा पद्धति दो चीजों पर आधारित हो गई। एक याद करने की क्षमता और दूसरी गणना करने की कैपेसिटी। क्रिटिकल और एनालिटिकल सोच को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा। नया काम करेगा तो गलती होगी, लेकिन हमारे यहां गलती की स्वीकार्यता धीरे-धीरे समाप्त हो गई। इसके चलते हमें जिस मुकाम पर पहुंचना था, वहां नहीं पहुंच पाए। आजादी के इस इस कालखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के साथ देश आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में विश्वपटल में भारत को ध्रुव तारे के प्रतिस्थापित करना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.