जी-20 की तैयारी के लिए बस में घूमे कलेक्टर:होटल, एयरपोर्ट और चौराहों पर मिली कमियां, 7 दिन का समय दिया

जोधपुर2 महीने पहले
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ बस में सवार होकर जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।

जी-20 सम्मेलन के लिए जोधपुर शहर में जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों से चल रही है| बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अधिकारियों की टीम को साथ लेकर बस में घूमे और हर उस जगह का बारीकी से मुआयना किया जहां जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों की आवाजाही होगी।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शहर का दौरा करते हुए| जिन होटलों में जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों को ठहराया जाएगा वहां की व्यवस्थाओं को भी जिला कलेक्टर ने परखा|
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शहर का दौरा करते हुए| जिन होटलों में जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों को ठहराया जाएगा वहां की व्यवस्थाओं को भी जिला कलेक्टर ने परखा|

शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर इन प्रतिनिधियों के ठहरने वाली होटलों की व्यवस्थाओं को भी देखा। कलेक्टर ने पावटा सर्किल, केन कॉलेज सर्किल , सर्किट हाउस सर्किल, भाटी चौराहा, एयरपोर्ट रोड ,एयरपोर्ट ,होटल इंडाना पैलेस ,अंबेडकर सर्किल नागोरी गेट एवं मेहरानगढ़ आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

कमियां मिली, सुधारने के निर्देश
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पाई गई कमियों को नियत समय में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुछ दिनों बाद इन तैयारियों की फिर से समीक्षा होगी। इस दौरान काम की स्पीड कम होने पर उन्होंने इसे 7 दिन में पूरा करने को कहा। साथ ही बताया कि वे सात दिन बाद दोबारा रिव्यू करेंगे।

इस दौरे में नगर निगम दक्षिण आयुक्त अरुण पुरोहित ,नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा और संबंधित प्रभारी एवं अधिकारीगण साथ रह।

चौराहों पर लगेगा विशेष फोकस कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सम्मेलन के दौरान हर चौराहे को अलग थीम पर सजाया जा रहा है| इसलिए इस काम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।।गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने सबसे पहले जी 20 सम्मेलन को लेकर चौराहों की थीम के बारे में जानकारी दी थी।