फलोदी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक लेडी तस्कर सोफिया पत्नी मुमताज को 124 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इससे पहले महिला के खिलाफ लोहावट में उसके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है।
सूचना पर थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालियां तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर लाखाराम के नेतृत्व में एएसआई दमाराम मय टीम बरकत कॉलोनी में मुल्जिमा के घर पर दबिश दी और सोफिया को दस्तयाब किया। उसके कब्जे से 124 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके खिलाफ फलोदी पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पुलिस थाना जांबा थानाधिकारी घेवरसिंह गोसाईवाल को सौंपी गई है।
यूं बेचती थी स्मैक
लेडी तस्कर सोफिया अपने घर के अन्दर बने कमरे में स्मैक की पुड़िया तैयार करती थी और पास में स्थित प्रोविजन स्टोर से युवाओं को बेचा करती थी। टीम द्वारा सोफिया के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी की गई और दबिश दी गई।
पहले भी इसके खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे
45 वर्षीय सोफिया काफी समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है। उसके खिलाफ लोहावट पुलिस थाना में एनडीपीएस के चार मामले दर्ज हैं। जिनमें सबसे पहला मुकदमा 26 फरवरी 2017 को दर्ज हुआ था और उसके बाद 30 जुलाई 2018, 4 जुलाई 2019, 4 जुलाई 2019 और 23 अक्टूबर 2016 को मुकदमा दर्ज हुआ था।
टीम होगी पुरस्कृत
एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लेडी तस्कर को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण के प्रभारी लाखाराम, एएसआई अमानाराम व दमाराम, हैड कांस्टेबल चिमनाराम व प्रदीप कुमार, कमांडो मोहनराम, भवानी तथा गोपाल, मदनलाल मीणा, वीरेंद्र खदाव तथा पुलिस थाना फलोदी के सब इंस्पेक्टर अमृतलाल, हैड कांस्टेबल रेखा, बेबी सुथार, गिर्राज, कमलेश, गणेश, नारायणराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.