गांव हुक्मीखेड़ा में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। दो जनों की हालत गंभीर होने पर हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लेकर जांच शुरु की है। मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ जयेंद्र देशवाल ने बताया हुक्मीखेड़ा में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। लाठी-डंडों के हमले में एक पक्ष के ज्वाला सिंह, प्यार सिंह, सुरेश देवी व मनीषा देवी घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष का भीम सिंह भी धारदार हथियार के हमले में घायल हो गया।
तिरुपति मेडिकल पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं
हिंडौन सिटी| शहर के गोपाल टॉकिज के पीछे, जैन बक्सा वाली गली में स्थित तिरुपति मेडिकल स्टोर पर दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं बुधवार व गुरुवार को उपलब्ध रहेगी। मेडिकल स्टोर संचालक दिनेश गुप्ता ने बताया कि चर्म रोग , एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी. के. जर्थ की सेवाएं प्रत्येक बुधवार 11:30 से 2:30 बजे तक एवं न्यूरो व रिहविलिटेशन विभाग के डॉक्टर उमाशंकर शर्मा प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार 3:30 से 6:30 बजे तक मिलेगी। कमर दर्द, घुटना दर्द, कन्धे का जमना, नसों की समस्या, रीढ़ की हड्डी की समस्या, सुन्नपन इत्यादि की समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.