अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार:एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

हिंडौन6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिंडौन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई आपराधिक वारदातों में अवैध हथियारों की उपयोगिता से बढ़ते मामलों के बीच जिला पुलिस अधीक्षक की ऑपरेशन वांटेड अभियान के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है ।

नई मंडी थाना पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को दबोचा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बतामद किए है। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह के अनुसार रविवार शाम गश्त के दौरान अग्रसेन विहार कॉलोनी में बाइक पर देर रात दो युवक घूम रहे थे। पुलिस को दोनों पर शक हुआ और उन्हें रुकने को कहा। इस दौरान बाइक से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तलाशी के दौरान सदर थाना क्षेत्र के भंगो निवासी पप्पू सिंह उर्फ पप्पो जाट के कब्जे से 32 बोर का एक लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जबकि स्थानीय निवासी राजकुमार उर्फ चम्पी के कब्जे 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। साथ ही क्षेत्र में आपराधिक वारदातों के लिए अवैध हथियार सप्लाई के बारे में भी पुलिस ने गिरफ्तार हुए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। कार्यवाई में नई मंडी थाना के पुलिसकर्मी जालिम सिंह, जनकसिंह,हरिसिंह आदि का सहयोग रहा।