अतििरक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को सदरथाने में सर्किल के सभी थानाप्रभारियों की बैठक लेकर अपराधों को रोकने के लिए सख्ती बरतने एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। एएसपी ने सभी थानाप्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निपटारा त्वरित गति से किया जाना चाहिए। अपने अपने क्षेत्र में जहां भी नशे का कारोबार चल रहा है, वहां नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।
जुआ, सटटा को रोकने के लिए नियमित धरपकड़ किए जाने के निर्देश दिए गए। स्मैक की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने, लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के लिए कहा गया। बैठक में डीएसपी किशोरीलाल, टोडाभीम डीएसपी फूलचंद, हिंंडौन कोतवाली के थाना प्रभारी रामरूप मीना, नई मंडी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी बालकृष्ण, सूरौठ थाना प्रभारी शरीफ अली सहित अन्य थानाप्रभारी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.