आर्थिक मदद:दो परिवारों को 3 बेटियों की शादी के लिए भामाशाह रामनिवास ने दी आर्थिक मदद

हिन्डौन6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

दो अलग-अलग परिवारों को तीन बेटियों की शादी के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने आर्थिक मदद प्रदान की है। इस पर संबंधित परिवारों और गांव के पंच-पटेलों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार जताया है। नादौती तहसील के गांव राजपुर निवासी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की एक वृद्धा अपने पुत्र को साथ लेकर मंगलवार को गांव मोरडा स्थित प्रदेश कार्यालय पर किसान नेता रामनिवास मीना से मिली और अपने परिवार की कमजोर आर्थिक हालत का हवाला देते हुए जानकारी दी कि उसकी पौत्री का विवाह 28 मार्च को होगा। इस दौरान गांव के कुछ पंच-पटेल भी मौजूद थे, जिन्होंने उक्त परिवार के लिए आर्थिक सहायता आवश्यक बताई। बताया गया कि बैरवा परिवार की वृद्धा का पुत्र मजदूरी करता है। उसके पांच पुत्रियां और एक पुत्र है। इनमें सबसे बडी पुत्री की शादी होनी है। इस पर भामाशाह रामनिवास मीना ने उक्त परिवार को 21 हजार रुपए प्रदान किए। इस पर वृद्धा और उसके पुत्र ने भामाशाह रामनिवास मीना के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार हिण्डौन के गांव महूइब्राहिमपुर निवासी एक अन्य दंपत्ति भी भामाशाह रामनिवास मीना के टोडाभीम के मोरडा गांव स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे और परिवार की आर्थिक कमजोर हालत से अवगत कराते हुए बताया कि उनकी दो पुत्रियों का निकाह 19 मार्च को होगा। बताया गया कि बेलदारी और चूड़े बनाने के मजदूरी कार्य से वह अपने परिवार का ही पेट मुश्किल से भर पा रहा है। इस दौरान प्रदेश कार्यालय पर उपस्थित महस्वा गांव के पंच-पटेलों की उपस्थिति में भामाशाह रामनिवास मीना ने उक्त दंपत्ति को भी 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की।

खबरें और भी हैं...