निकटवर्ती गांव बुगडार डगर वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने पंगत प्रसादी पाई। बुगडार डगर वाले हनुमान मंदिर पर अखण्ड रामायण के समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें सैकंड़ों लोग प्रसादी लेने पहुंचे। भंडारे का आयोजन गांव दरगवां निवासी सीताराम शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, राजाराम शर्मा द्वारा किया गया।
700 साल पुराना है हनुमान मंदिर मन्दिर के पुजारी ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि यह प्राचीन मन्दिर है, कुछ लोग 700 साल पुराना मन्दिर बताते हैं, आस्था के चलते यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और मन्नत पूरी होने पर धार्मिक कार्यक्रम, प्रसादी वितरण करवाते हैं, राजस्थान के अलावा कई मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार से भी लोग दर्शन करने आते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.