हिंडौन के फुलवाड़ा स्थित गौशाला में एक महीने में दूसरी बार गौतस्करों से मुक्त कराए गए गोवंशों से भरा कंटेनर शनिवार दोपहर को पहुंचा। हालांकि, कार्रवाई नादौती थाना क्षेत्र में घटित हुई है। इसके बाद जिले के बड़े गौशाला में संचालित फुलवाड़ा के गौशाला में 17 गोवंश मुक्त हुए।
पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों से मुक्त कराए गए 17 गोवंशो में 4 मृत पाए गए है। इसी महीने करीब 31 गोवंशों से भरा कंटेनर तस्करों से छुड़ाकर यहां लाया गया था। फिलहाल, हुई घटना में नादौती क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने निजी वाहन से गौ तस्करों का तस्करी के दौरान काफी दूर तक पीछा गया। जिसमें कामयाबी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं के हाथ लगे एक तस्कर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जिला सह मंत्री अशोक जैमिनी व जिला गो रक्षा प्रमुख हरेंद्र कोली ने बताया कि देर रात उनके क्षेत्र से एक कंटेनर गुढ़ाचंद्रजी की तरफ गुजरता हुआ मिला। गौ तस्करी का शक होने पर अन्य कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बोलेरो से पीछा करना शुरू किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस दौरान तस्करों ने उनके वाहन पर फायर किए फिर भी पीछा करते हुए उन्हें गुढ़ाचन्द्रजी से पहले रात के अंधेरे में बोरिंग के नजदीक ही धर दबोच लिया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कंटेनर में गोवंश नहीं मिले, लेकिन आरोपी से अवैध हथियार बरामद किया गया।
इसी के साथ पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन में हथकड़ अवैध शराब 19 लीटर 120 मिलीलीटर शराब भी बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया। आज गोवंशों को स्थानीय गौशाला पहुंचाकर उनके स्वास्थ्य जांच कराई गई।
पशु चिकित्सकों ने टैग लगाते हुए सभी गोवंशों को गौशाला में मुक्त किया। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं में प्रखंड अध्यक्ष सूरज सैनी, आशीष, देवांशु गर्ग, सिया धाकड़ आदि मौजूद रहे। बता दें पूर्व में मुक्त गोवंशों में एक गाय की मौत हो चुकी थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.