गांव हुक्मीखेड़ा में तीन दिवसीय कीर्तन दंगल की शुरुआत हुई। जिसका उद्घाटक मुख्य अतिथि हिंडौन विधायक भरोसीलाल जाटव, नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार व भूपेन्द्र सोलंकी ने किया। इस अवसर पर गायन पार्टियों के कलाकारों ने धार्मिक एवं पौराणिक रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि कीर्तन दंगल आयोजनों से आपसी मेलजोल व सौहार्द बढ़ता है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर धूजी राम पटेल, छाजूलाल मास्टर,भगवान सिंह, रामकिशन सरपंच, विजय सिंह,बलवीर सिंह फौजी,वीर सिंह कलुआ मेंबर, ब्रह्मानंद शर्मा,मोहन सिंह , चांदराम पीटीआई, ओमबीर मास्टर नारायण डागुर,ईश्वर सिंह आदि कमेटी सदस्य उपस्थित थे।कीर्तन दंगल का समापन 16 मई को होगा। कीर्तन दंगल में जमालपुर, शेरपुर, लहचौड़ा, कांचरौली, खानपुर, बरगमा, ढिंढोरा, महू सहित 13 कीर्तन मंडली के कलाकार भाग ले रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.