हिंडौन में वार्ड पार्षद ने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया। जिसमें वार्डवासियों की सभी समस्या का समाधान तात्कालिक प्रभाव से किया गया। मुख्य तौर पर बैठक में बिजली, पानी, सड़क सफाई, 90A के पट्टे जारी करवाना, खाद्य सुरक्षा गारंटी,सीवरेज कार्य की समस्या पर चर्चा की गई तथा पार्षद द्वारा वार्ड वासियों की समस्याओं का निदान मौके पर ही किया गया।
इस दौरान वार्ड पार्षद जेपी शर्मा ने बताया कि वार्ड में रोड लाइट समय से जलती है और समय पर बंद हो जाती हैं। सड़कों का कार्य कॉलोनी में हो रहा है। सीसी सड़कें जिन गलियों में नहीं है, उनके प्रस्ताव नगर परिषद में भिजवा दिए गए हैं। वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे लोगो में खुशी है। साथ ही मौके पर उपस्थित सफाई कर्मियों को भी वार्ड की सफाई के निर्देश दे दिए गए।
पार्षद ने बताया कि 90ए के तहत पट्टे जिन कॉलोनी वासियों को जारी करवाने हैं, वह अपने खसरा नंबर प्रार्थना पत्र पर लिख कर दें ताकि समस्या का समाधान शीघ्र हो सके। इसी के साथ खाद्य सुरक्षा योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिन भी परिवार के नाम इस योजना में नहीं जुड़े हैं, वे अपना आवेदन ई मित्र पर करें।
वहीं वार्ड वासियों ने सीवरेज लाइन का कार्य प्रथम फेज के अंतर्गत कुछ परिवार के सामने ओवरफ्लो की समस्या बताई। जिस पर तत्काल पार्षद ने समस्या समाधान के लिए 7 दिन का आश्वासन दे दिया। वार्ड में पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद ने वार्ड वासियों के सहयोग से समस्या के समाधान के लिए अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग को ज्ञापन दिया।
इस दौरान बैठक में भगवान सहाय ताली, भगवान सहाय जगर, रामदयाल जांगिड़, रौनक शर्मा, सागर, लोकेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र विजयपुरा, विजय कुमार शर्मा, रमेश चंद्र, पूरन चंद जांगिड़, हरिचरण, रामेश्वर जांगिड़, मुकेश शर्मा, फूल सिंह राजपूत, वेद प्रकाश विजयपुरा, पवन शर्मा, स्वप्नेश्वर शर्मा, नंदकिशोर, हेमेंद्र शर्मा, पप्पू आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.