बेटे के जन्मदिन पर पिता की मौत:घर पर छठवां बर्थ डे मनाने की थी तैयारी, बाइक और मारूति वैन की भिड़ंत में 2 मासूम सहित 8 घायल

हिंडौन6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिंडौन सिटी में करौली मार्ग स्थित फुलवाड़ा के पास सोमवार देर शाम को बाइक और मारुति वैन की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। इसके बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया मृतक राजकुमार माली(25) पुत्र भंवर माली निवासी खेडा,सदर थाना हिण्डौन है।

उन्होंने बताया युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में रूपवास थाना क्षेत्र के महलपुर काछी निवासी चंद्रशेखर जोगी, श्याम जोगी, पिंकेश (6), मायावती, बत्ती देवी जोगी हैं। इसी तरह बाइक सवार घायलों में खेडा जमालपुर निवासी मोरबाई माली, अनीता देवी और 5 साल का बालक टीकाराम है। मारुति वैन में बैठे सभी लोग बजीरपुर थाना क्षेत्र के सेवा गांव में रखी गई एक तीए की बैठक में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

पुलिस ने शुरू की जांच
बाइक सवार एक परिवार के चार जने हिंडौन में बच्चे के लिए विद्यालय की पोशाक और अन्य खरीददारी कर गांव जा रहे थे। इसी दौरान फुलवाड़ा के पास बाइक और मारुति वैन की भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद दो लोग राजकुमार माली और अनीता को चिकित्सक ने गम्भीर हालात में जयपुर रैफर किया है। इस दौरान युवक ने जयपुर ले जाने से पहले ही जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है।

परिवार में पुत्र जन्म की खुशियां बदली मातम में
मृतक राजकुमार माली के पुत्र के जन्म पर सोमवार को छठी पूजन की तैयारियां चल रही थी। इस दौरान वह अपनी चाची मोहरबाई, बहन अनीता और भतीजे टीकाराम के साथ हिंडौन खरीदारी करने पहुंचा था।