पतरामपुरा ग्राम पंचायत के भोलूपुरा गांव में कारिश देव बाबा के मेला समापन के बाद कमेटी की ओर से कुश्ती, नाल, दौड़, ऊंची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 वर्षीय दो बाल पहलवानों के मध्य मुकाबला करवा कर लड्डू भेंट कर किया। सर्वप्रथम नाल प्रतियोगिता में सचिन खूबपुरा ने 1.25 किलो बजनी नाल उठाकर विजेता बने। कमेटी की ओर से इन्हें 2100 रुपए पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए। इसी प्रकार कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 पहलवानों के मध्य 30 मुकाबले हुए। जिसमें आखिरी मुकाबला उदल हरियाणा और विक्रम भावली धौलपुर के बीच हुआ। जिसका रोमांचक मुकाबला दांवपेच के साथ 15 मिनट तक चला। जिसमें पहलवान उदल हरियाणा सिरमौर रहे। आखिरी कुश्ती को दंगल कमेटी की ओर से 2100 रुपए कि रखी गई जिसमें विजेता पहलवान उदल हरियाणा को 2100 रुपए की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। वही दौड़ में प्रथम सत्येंद्र सायपुर घुनेनी भरतपुर डिफेंस एकेडमी करौली, द्वितीय राजू नरसिंभा डिफेंस करौली, तृतीय स्थान पर विवेक लालसोट रहे। वहीं लंबी कूद में प्रदीप लापावली, ऊंची कूद में राजेश लापावली एवं गोला फेंक में सुखविंद्र पचेला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। इन्हें भी कमेटी की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। करौली, हिंडौन, गंगापुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पहलवानों ने प्रतियोगिताओं में दमखम के साथ दांवपेच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.