खेड़ा स्थित सौरभ एज्यूकेशन कैम्पस में संचालित सौरभ कॉलेज ऑफ वेटेनरी साइंस में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव मनाया गया। सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बताया कि महाविद्यालय को सरकार की ओर से 80 सीटों पर प्रवेश की मान्यता मिली थी और सभी सीटों पर प्रवेश किया जा चुका है। मुख्य अतिथि सोसायटी के चेयरमैन कृपाल सिंह मीना, सचिव महेश बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि बृजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह जादौन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
एज्यूकेशन क़ैंपस के एचओडी डॉ. सीएस चौधरी ने वेटेनरी साइंस में प्रवेशित हुए छात्र-छात्राओं को पाठयक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। कृपाल मीना ने क्षेत्र में वेटेनरी महाविद्यालय की आवश्यकता, भविष्य में रोजगार की उपलब्धता एवं अच्छी शिक्षा देने के लिए जिम्मेदारी आदि बिन्दुओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में केवल 6 कॉलेज संचालित है और हम गुणवत्ता पर जोर देंगे। समिति सचिव महेश बेनीवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ज्वाला सिंह, शिवकेश मीना, पवन शर्मा, दिलीप, सुरेन्द्र, मनीष, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.