शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित हुआ। इसमें एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया ने विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा 10 बीएलओ व दो सुपरवाइजरों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मतदाता पुनरीक्षण के तहत श्रेष्ठ कार्य के लिए बीएलओ किशनदास जाटव को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
जबकि ब्लॉक के 2 बीएलओ जिला स्तर पर सम्मानित किए गए।इस दौरान उपजिला कलेक्टर सुरेश कुमार हरसोलिया ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम व विविपेट के कारण काफी पारदर्शिता आई है।उन्होंने बताया वर्तमान में बूथ कैप्चरिंग की वारदात भी कम होने लगी है। कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने पर चयनित किए गए बीएलओ व सुपरवाइजर को शील्ड व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हिण्डौन तहसीलदार महेंद्र मीना,सूरौठ तहसीलदार गजानन मीना,एसडीएम कार्यालय के निजी सहायक अभिषेक उपाध्याय सहित विद्यालय स्टाफ शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.