ब्यर्थ बहा हजारों लीटर पानी:परवाही के चलते टंकी ओवर फ्लो होने  से हजारों लीटर पानी ब्यर्थ बहा

हिन्डौन6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ढहरिया गुढाचन्द्रजी कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते लीकेज व टंकी के ओवर फ्लो होने पर हजारों लीटर पानी ब्यर्थ बह रहा है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि हम पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं ही मिल रहा है। गुढाचन्द्रजी कस्बे में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पेयजल टंकी के ओवर फ्लो हो जाने पर हजारों लीटर पानी वैसे ही बर्बाद हो जाता है। वहीं लीकेजों को ठीक नहीं करने से भी पानी की बर्बादी हो रही है।

इस ओर विभाग ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समाज सेवी शिम्भू जैन ने बताया कि रविवार शाम को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास बनी पेयजल टंकी के ओवर फ्लो हो जाने से हजारों लीटर पानी बह गया। जिससे पूरा परिसर पानी से भर गया। उन्होंने बताया कि कस्बे के कई मौहल्लों तक पानी ही कम मात्रा पहुंच पा रहा है। जिससे मौहल्लों में पेयजल किल्लत मची हुई। जिसके चलते लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते लीकेजो को ठीक नहीं करवाने से हजारों लीटर पानी ब्यथ्र् बह रहा है। इस ओर ध्यान दिया जाये तो कस्बे के कम से कम मौहल्ले की पेयजल आपूर्ति ठीक से हो सकती है।

खबरें और भी हैं...