मासलपुर में राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत आयुर्वेद औषधालय संचालन के लिए ग्राम पंचायत मासलपुर द्वारा सुपुर्द किए भवन का आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक गोविंद शरण शर्मा द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने भवन को आयुर्वेद औषधालय संचालन के लिए मरम्मत करने के बाद उपयोगी बताया है। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार द्वारा मासलपुर में आयुर्वेद औषधालय स्वीकृत किया गया है। इसके लिए आयुर्वेद विभाग की मांग पर मासलपुर ग्राम पंचायत सरपंच शिवानी लवानिया द्वारा पुराने ग्राम पंचायत भवन को आयुर्वेद औषधालय संचालन के लिए सुपुर्द कर दिया है। मासलपुर में आयुर्वेद औषधालय संचालन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सुपुर्द किए गए भवन का शनिवार को आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक गोविंद शरण शर्मा ने अवलोकन किया। भवन का अवलोकन करने के बाद आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक गोविंद शरण शर्मा ने बताया कि इस भवन में मरम्मत का कार्य कराने की जरूरत है।
इसके बाद आयुर्वेद औषधालय के लिए भवन उपयुक्त है। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि मासलपुर में आयुर्वेद औषधालय संचालित कराने के लिए विभाग द्वारा यहां पर चिकित्सक सहित स्टाफ लगा दिया गया है। भवन में मरम्मत हो जाने के बाद मासलपुर में आयुर्वेद औषधालय का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ चैनपुर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रमन स्वरूप लवानिया, डांडा के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिचरण शर्मा भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.