ज्ञापन:सीएम व माली समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली गलौज करने से रोष, ज्ञापन साैंपा

मासलपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

माली सैनी कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा मंगलवार को राज्यपाल के नाम मासलपुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व माली समाज के खिलाफ सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर गाली गलौज व अशोभनीय गाने प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।

माली सैनी कुशवाहा समाज के लाखन सिंह कुशवाहा, नंदलाल माली, प्रताप सिंह कुशवाहा, विष्णु कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, रामराज माली, रामस्वरूप कुशवाहा, शिवचरण श्री फूल, हल्के, धर्म सिंह, राजवीर, भज्जू सिंह, भमर माली, अशोक माली, हल्के सैनी, रमन, गोविंद सिंह, हरिचरण सहित काफी संख्या में समाज के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया व यूट्यूब चैनलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व माली समाज के खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने गाली गलौज व अशोभनीय गाने प्रसारित किए हैं। इससे सर्व समाज में रोष व्याप्त है, तथा माली समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में उक्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के साथ-साथ ऐसे चैनलों के प्रसारण को बंद कराने की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...