संगोष्ठी का आयोजन:राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन

नारौली13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक दिनेश मुनीमने बताया कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश के विकास और उसके गौरव गाथा से अवगत कराया, वह प्रेरणादायक है। केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने जो आम जनता के लिए मुफ्त आवास, शौचालय और राशन तक कि व्यवस्था की है। वह अपने आप मे एक मिसाल है। इस दौरान चेतन शर्मा, दिनेश जागा, कमलेश, बाबू सिंह, घनश्याम योगी, चंद्रकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

शीशराम मीना कार्यकारी जिलाध्यक्ष

टोडाभीम| राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर मूंडरी ने प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोट की अभिशंषा पर गांव महस्वा निवासी शीशराम मीना मैनेजर को संस्थान के करौली जिले का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष मूंडरी ने नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष शीशराम से कहा है कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में आदिवासी मीणा महासभा संस्थान से अधिकाधिक सामाजिक लोगों को जोड़ने का कार्य करें और सामाजिक बुराइयों को दूर करने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।

खबरें और भी हैं...