मासलपुर और सपोटरा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में 2 अवैध हथकढ़ देशी कट्टे और एक धारदार हथियार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। अभियान के खिलाफ मासलपुर एएसआई रामखिलाड़ी सिंह, कॉन्स्टेबल हेमराज, सतवीर, वीरेन्द्र सिंह, सोनवीर सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर भरतसिंह (25) पुत्र रामखिलाड़ी निवासी बिरहटा थाना मासलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी हथगढ़ कट्टा जब्त किया है।
सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा 315 बोर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सपोटरा थानाधिकारी धारासिंह, एएसआई रामसिह निशाना गांव में नहर के पास गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला। जिसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास अवैध हथकढ़ देशी कट्टा मिला। पुलिस ने आरोपी रवि (20) पुत्र बत्तीलाल निवासी निशाना को गिरफ्तार किया है। वहीं सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार फरसे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सपोटरा थानाधिकारी धारासिंह, भगवतसिंह और टीम द्वारा रामठरा तिराहा सपोटरा से गश्त के दौरान आरोपी सतवीर (22) पुत्र कमल निवासी रामठरा को धारदार हथियार के साथ घूमता हुआ मिलने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार फरसा जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.