बजरी का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:2 ड्राइवर को किया गिरफ्तार, 1 आरोपी मौके से फरार

करौली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

करौली की सपोटरा थाना पुलिस ने बनास नदी से बजरी खनन कर अवैध परिवहन कर रही 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि एएसआई भगवत सिंह, कांस्टेबल जगदीश सिंह, विष्णु कुमार, रामकेश ने गश्त के दौरान बनास नदी की बजरी से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर बलराम (40) पुत्र बदरीलाल निवासी पंवारपुरा और रामकेश (45) पुत्र गोरधन निवासी काछडा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक ड्राइवर जलधारी (30) पुत्र भरतलाल निवासी पंवारपुरा ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।