मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने कस्बे में श्रद्धालुओं को परेशान करने और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लपका गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा ने बताया कि कस्बे में आए दिन लपका गिरोह के सदस्यों द्वारा बालाजी दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने और उन्हें परेशान करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। रविवार को तड़के सादा वर्दी में टीम गठित कर पुलिसकर्मियों को कस्बे में भेजा गया। जहां कई लोग श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें कम दामों में रूम दिलाने और वीआईपी दर्शन कराने के बहाने ठगने का प्रयास कर रहे थे। तभी पहले से गठित की गई टीम ने 5 लोगों को दबोच लिया। वहीं गिरोह के अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल रहे। जिनकी तलास की जा रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने राकेश योगी पुत्र खलीफा योगी निवासी नांदरी, गुलाब सिंह पुत्र निरंजन बंजारा निवासी बंजारा बस्ती उदयपुरा, भरत लाल पुत्र सुखदेव मीना निवासी पूंदरपाडा, छोटू सिंह पुत्र उमेश सिंह राजपूत निवासी उदयपुरा और महेंद्र पुत्र रामस्वरूप योगी निवासी निहालपुरा को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.