बाइक की टक्कर से 5 साल के बच्चे की मौत:भिड़ंत के बाद पिता की गोद से उछलकर दूर गिरा, बड़ी बहन भी घायल

करौली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।

करौली में सड़क किनारे खड़े 3 लोगों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 2 लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बाइक पर बैठे 2 युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक अनिल 3 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी बड़ी बहन कोमल का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
मृतक अनिल 3 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी बड़ी बहन कोमल का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

एएसआई गंभीर सिंह ने बताया कि विजय माली (29) पुत्र गोपाल माली निवासी बहादुरपुर आरामपुरा अपने बेटे अनिल (5) और बेटी कोमल (12) को जयपुर में डॉक्टर को दिखाकर वापस लौटा था। इस दौरान मंगलवार रात करीब 9 बजे वह गंगापुर मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ा था और अपने रिश्तेदार का इंतजार कर रहा था। इस दौरान आई एक तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा विजय, उसकी गोद में बैठा बेटा अनिल और बेटी कोमल दूर जा गिरे। घायलों को इलाज के लिए करौली अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अनिल की मौत हो गई, जबकि कोमल का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

एएसआई ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद बाइक पर बैठे 2 युवक बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित विजय मजदूरी का काम करता है। मृतक अनिल 3 बहनों का इकलौता भाई था।