निगम के 38 लाख रुपए बकाया, खोले 8 ट्रांसफार्मर:नोटिस के बावजूद राशि जमा नहीं कराने पर कई गांवों में कार्रवाई

करौली13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मंडरायल क्षेत्र में विद्युत निगम के 38 लाख रुपए बकाया होने पर टीम में कई गांवों से ट्रांसफार्मर खोले।

मंडरायल क्षेत्र में विद्युत निगम द्वारा बकाया वसूली लिए अभियान चलाया जा रहा है। निगम के करीब 38 लाख रुपए बकाया होने पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 8 ट्रांसफार्मरों को खोला है। कार्रवाई के दौरान निगम के अधिकारियों के साथ ही बिजली चोरी निरोधक थाना करौली और मंडरायल थाना पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा।

मंडरायल कनिष्ठ अभियंता एस.के. शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों पर करीब 38 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया चल रहा था। बकाया राशि जमा कराने के लिए कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विजिलेंस टीम द्वारा क्षेत्र के धौरेटा, रानीपुरा, प्रजापत पुरा, वर्रेड, खांडेपुरा गांव में बकायेदारों के 8 ट्रांसफार्मर उतारे गए।

अभियंता ने बताया कि मार्च में बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में उपभोक्ताओं पर निगम बिल का करोड़ों रुपए बकाया चल रहा है। ट्रांसफार्मर खोलने के साथ ही जल्द बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने बताया कि करौली अधिशासी अभियंता बीडी मीणा के निर्देशन में अभियान के तहत मंडरायल सहायक अभियंता हेमंत धाकड़, सहायक अभियंता प्रोटेक्शन करौली मनीष कुमार पींगोलिया, तकनीकी कर्मचारी मोहन लाल शर्मा, शिवराज सिंह, मेहरबान मीणा, भरत लाल बैरवा, राजेंद्र शर्मा, अनिल महावर सहित विद्युत चोरी निरोधक थाना करौली और मंडरायल पुलिस मौजूद रही।