ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन:सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

करौली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अश्लील और भद्दी भाषा का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने मासलपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। - Dainik Bhaskar
सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अश्लील और भद्दी भाषा का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने मासलपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अश्लील और भद्दी भाषा का प्रयोग करने और गाली-गलौज के गाने वाले वीडियो शेयर करने के खिलाफ माली समाज ने मंगलवार को मासलपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार और थानाधिकारी को शिकायत सौंपी है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को डिलीट करने की भी मांग की है।

माली समाज के नंदलाल ने बताया कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं द्वारा वीरांगनाओं के साथ धरना प्रदर्शन के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं। वीडियो में अश्लील और भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गाना गाने और वीडियो शेयर करने के खिलाफ समाज के लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

मासलपुर तहसील और थाने पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने तहसीलदार और थानाधिकारी को शिकायत सौंपी है। शिकायत शॉप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सोशल मीडिया से वीडियो हटवाने की मांग की है। इस दौरान शिशुपाल, रमन सिंह, रामस्वरूप, हल्के, अशोक, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।