आक्रोश - प्लास्टिक की लाइन डालने से रोका:पानी सप्लाई के लिए प्लास्टिक की लाइन डालने से नाराज लोगों ने काम रुकवाया

करौली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुड़गांव। पेयजल समस्या निराकरण को लेकर एसडीमए को ज्ञापन देते ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
कुड़गांव। पेयजल समस्या निराकरण को लेकर एसडीमए को ज्ञापन देते ग्रामीण।
  • तमोलीपुरा गांव में डाली पाइप लाइन से पनपा विभाग एवं ठेकेदार के प्रति आक्रोश

कुड़गांव सलेमपुर ग्राम पंचायत के तमोलीपुरा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल सप्लाई के लिए ठेकेदार द्वारा डाली जा रही एचडीपी (प्लास्टिक) की पाइप लाइन को देख ग्रामीण भड़क उठे और आक्रोशित होकर कार्य को रुकवा दिया गया। ठेकेदार द्वारा ली जा रही घटिया पाइपलाइन सामग्री की शिकायत का आरोप लगाते हुए सपोटरा उप उपखंड अधिकारी के पास पहुंच गए , जहां उन्होंने लोहे की पाइप लाइन डलवा कर पेयजल समस्या निराकरण की मांग रखी गई।

पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार मीणा, टीकाराम प्रजापत, अशोक, मुकेश, रिंकू, रूप सिंह, रूपचंद, गजेंद्र, पिंटू, रतन ,लखनवाई प्रजापत, शारदा शर्मा भगवान सहाय बैरवा सहित सलेमपुर ग्राम पंचायत के गांव तमोलीपुरा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को देने के लिए तैयार किए गए शिकायती ज्ञापन में बताया कि गत दिनों गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत सलेमपुर कस्बे में स्थित उच्च जलाशय वाली टंकी से तमोलीपुरा गांव को पेयजल सप्लाई के लिए ठेकेदार द्वारा ढाई किलोमीटर लंबाई की एचडीपी (प्लास्टिक) की पाइप डालने का कार्य शुरू करवाया गया था। पथरीला एरिया होने से टूटने के कारण प्लास्टिक की पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई संभव नहीं होना बताया गया। ठेकेदार द्वारा डाली जा रही एचडीपी पाइप लाइन को देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य को रुकवा दिया। तमोलीपुरा गांव काफी ऊंचाई होने के कारण पाइप लाइन पानी का दबाव पड़ने से जगह-जगह से टूट सकती है।