करौली में जमीन धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई मानसरोवर और कुड़गांव पुलिस टीम पर आरोपियों और उनके परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की गई। हमले की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी पुलिसकर्मियों को बचाकर निकाला। हेड कॉन्स्टेबल कैलाश शर्मा निवासी करणी विहार ने कुड़गांव थाने में राजकार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में आरोपी विजेंद्र जांगिड़, राहुल जांगिड़ और दीपक जांगिड़ को पकड़ने के लिए जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस और कुड़गांव थाना पुलिस ने करौली के परीता गांव में दबिश दी। आरोपितों के यहां 26 जनवरी को शादी है, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घर में जमा थे। उनकी संख्या के आगे पुलिस कमजोर पड़ गई। आरोपियों के परिजनों सियाराम जांगिड़, कुश जांगिड़, संजय जांगिड़, अजय जांगिड़, कालू जांगिड़, राकेश जांगिड़, लोकेश जांगिड़ और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और आरोपियों को भगा दिया। इस दौरान आरोपियों ने हेड कॉन्स्टेबल कमलेश, कॉन्स्टेबल चंद्र प्रकाश और अर्चना से मारपीट कर दी। हमले की सूचना पर अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और वहां फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.