कैलादेवी का लक्खी मेला 19 मार्च से शुरु होकर 4 अप्रेल तक चलेगा। कैलादेवी मां के लक्खी मेले में यूपी सहित अन्य शहरों से काफी संख्या में पदयात्री हिंडौन, करौली होते हुए कैलादेवी पहुंचते हैं। कैला मां के दर्शनों के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया। हालांकि अभी पदयात्रियों की आवक ज्यादा नहीं हुई है। लेकिन गुरुवार से पदयात्रियों के जत्थों का हिंडौन से करौली होते हुए कैलादेवी पहुंचना शुरू हो जाएगा। कैलादेवी पदयात्रियों की आवभगत की तैयारियों में हिंडौन शहर व देहात क्षेत्र में लोग जुट गए हैं। गुरुवार व शुक्रवार से 15 से अधिक स्थानों पर पदयात्रियों के लिए भंडारों की शुरुआत होगी। जहां ठहरने से लेकर भोजन एवं चाय व नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं कई भंडारा स्थलों पर यात्रियों के विश्राम करने के दौरान हवा के लिए कूलरों की व्यवस्था की जाएगी। हिंडौन से कैलादेवी के मध्य रास्तों में कई जगह चिकित्सा शिविर में लगाए जाएंगे। आयोजकों की ओर से भंडारा स्थल पर पांडाल सजाने का काम शुरु कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन परिसर में भी कैलादेवी यात्रियों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क जल सेवा समिति की ओर से प्याऊ का संचालन किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वे 1999 से स्टेशन पर प्याऊ का संचालन कैलादेवी मेले के दौरान करते हैं। करौली मार्ग स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास, बयाना मार्ग, चौबे के बांध के पास, फुलवाडा, खेड़ाजमालपुर, फैलीपुरा, कटकड़ मोड, रीठौली, गढ़ीबांधवा, सुंदरपुरा, गुडला सहित 15 स्थानों पर भंडारा लगाए जाएंगे। ट्रेनों से कैलादेवी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कैलादेवी तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की ओर से बसों का भी संचालन किया जाएगा। बफर में परोसा जाएगा भोजन हिंडौन शहर में सबसे बड़ा भंडारा युवा भोले भक्त मंडल की ओर से 16 मार्च से पदयात्रियों के लिए भंडारा शुरु किया जाएगा। मंडल के सदस्य प्रदीप गर्ग, मुकेश गर्ग, महेश जादौन, दीनदयाल गुर्जर आदि ने बताया कि बयाना मार्ग स्थित एसटीपी प्लांट के सामने 5 बीघा भूमि में 16 फीट ऊंचाई का पांडाल लगाया जा रहा है। बताया कि 11 साल से कैलादेवी पदयात्रियों के लिए उनकी ओर से भंडारा लगाया जाता रहा है। इस बार भी 16 से 20 मार्च तक भंडारा लगाया जाएगा। भक्तों को बफर में भोजन परोसा जाएगा। विश्राम स्थल पर बड़े कूलर लगाए जाएंगे। पदयात्रियों के लिए भोजन बनाने के लिए 70 हलवाई लगाए जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.