करौली में गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। जिला स्तर पर वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज भवन का शिलान्यास किया। समारोह में करौली कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने शिला पट्टिका का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 बजट में करौली जिला मुख्यालय पर गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर से मान्यता और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ समबद्धता के बाद वर्ष 2021-22 से गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज घोषणा की। करौली का नर्सिंग कॉलेज वर्तमान में जिला अस्पताल के नर्स महिला नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र करौली के भवन में अस्थाई रूप से संचालित है, जिसमें 60 छात्र-छात्राओं की प्रतिवर्ष प्रवेश क्षमता है।
कॉलेज के भवन निर्माण और छात्र-छात्राओं के छात्रावास के लिए करौली-मंडरायल रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के पास ही बिचपुरी ग्राम पंचायत में 16 बीघा भूमि जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क आवंटित की गई है। भवन और दोनों छात्रावास के निर्माण के लिए आरएसआरडीसी को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया है। जिसका निर्माण 21 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से होगा। निर्माण की 6 सितंबर 2022 को एलओए जारी कर की गई। कॉलेज का निर्माण कार्य 5 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण होना है। शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने कुल 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का भी सृजन कर दिया है।
इस मौके पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस, एडीएम मुरलीधर प्रतिहार, कार्यवाहक सीओ राजेश कुमार, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर रमेश मीणा, सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश मीणा, पीएमओ डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर सतीश सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.