अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन समारोह कार्यक्रम में हुए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

करौली13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह समारोह के तहत मंगलवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सहायक कलेक्टर प्रीति चक ने कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत की। इसके बाद कार्यक्रम में बालक- बालिकाओं की ओर से एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक रिंकी किराड़ ने बताया कि महिलाओं को अब सशक्त होने की जरूरत है। अब महिलाएं लगातार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं और जो कार्य पुरुष नहीं कर पा रहे हैं उनको महिलाएं बढ़-चढ़कर कर रही हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य फजले अहमद, दिलीप, फरीदा बानो,साथिन बबली देवी, ललिता माली, सुनीता शर्मा, वीनू शर्मा, निर्मला देवी, ललता शर्मा, विमला देवी, निर्मला शर्मा, सुनीता गुप्ता, ममता सोनी, मेधावी महिला व बालिकाओं मे ज्योति शर्मा, अंशिका गुप्ता, काजल जाट, अंशिका शर्मा, सोनू चोबदार, पदमा, पूनम कुमारी, महिला एवं बाल विकास की सुपरवाईजर मुकेशी मीना, प्रकाशी मीना, नर्वदा महावर, उषा सोनी, रेणु कुमारी मीना, धोराबाई मीना,रेखादेवी गोयल, शशीवाला, गोमती मीना, सुमन मीना, रानू जैन व सीमा चतुर्वेदी को अपने क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...