करणपुर पुलिस थाना परिसर में रविवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी लाल बहादुर सिंह मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। थानाधिकारी ने कहा कि सीएलजी सदस्य अपने अपने कार्यक्षेत्र में हो रहे अपराधों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस का सहयोग करें , बारिश के मौसम में पटवारी किसानों को जमीन की सही जानकारी नहीं देने से किसानों में जमीन विवाद हो जाता है जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाता है ।इसमें क्षेत्रीय सीएलजी सदस्य आपसी समझाइश में किसान विवादित जमीनी मामले में पुलिस का सहयोग कर जन-धन हानि से बचाने में जनसहयोग करें। मुकेश मीना बागैर ने कहां कि पंचायत सरपंच पर ग्राम सभा की कभी बैठक नहीं करते है ,गांवों में समस्याओं की प्राथमिकता से समाधान पर चर्चा तक नहीं की जाती है।
रूपचंद मित्तल ने रोडवेज वस शुरू कराने की मांग की गई। वही पूर्व सरपंच शिवचरण दीक्षित ने बताया कि कस्बे की विद्युत व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था राम भरोसे है । मूलभूत सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण पंचायत बैठक या पुलिस थाने की सीएलजी बैठकों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण खोजना आवश्यक है ।थानाधिकारी लाल बहादुर सिंह मीना ने युवा पीढ़ी का नशे की ओर रूझान बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए घर के मुखिया को अपने बच्चों को ऐसी लतो से दूर रहने की अपील की गई । उन्होंने वाहन चलाते समय जीवन सुरक्षा से जुड़े हैल्मेट का प्रयोग अनिवार्य बताया। इस दौरान पूर्व सरपंच शिवचरण दीक्षित , रूपचन्द मित्तल,अल्का देवी महाराजपुरा ,सुरेश शर्मा, हरभजन बैरबा, कारू मीना, अशोक शर्मा, आरती गुप्ता हरीचरण माली, विजय चिरचिरी सहित कई मौजूर रहे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.