करौली में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज:आसमान में छाए काले घने बादल, देर शाम कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी

करौली14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मंगलवार देर शाम कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, ठंडी हवाएं चलने लगी और मौसम सुहावना हो गया।

करौली जिले में मंगलवार दोपहर के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले घने बादल छा गए। देर शाम धूल भरी आंधियां चलने लगी। जिससे आसमान में धूल ही धूल हो गई। मंगलवार देर शाम कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, ठंडी हवाएं चलने लगी और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है।

क्षेत्र में सोमवार को भी देर शाम हल्के बादल छाए रहे, लेकिन मंगलवार सुबह मौसम पूरी तरह साफ हो गया। मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर काले बादल छाने लगे। देर शाम करीब पौने 6 बजे धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है।

हिंडौन सिटी ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के मुकेश नायक ने बताया कि 16-17 मार्च से एक बार फिर थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां बढ़ेंगी और मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 32 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 33 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 32 डिग्री, सोमवार को न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम 33 डिग्री और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा।