गर्ल्स हॉस्टल में अव्यवस्थाओं के कारण स्टूडेंट्स का प्रदर्शन:वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पैसे वसूलने का भी आरोप

करौली8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
करौली कलेक्ट्रेट के सामने स्थित गर्ल्स हॉस्टल में कम खाना देने सहित कई अव्यवस्थाओं को लेकर स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। - Dainik Bhaskar
करौली कलेक्ट्रेट के सामने स्थित गर्ल्स हॉस्टल में कम खाना देने सहित कई अव्यवस्थाओं को लेकर स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा।

करौली कलेक्ट्रेट के सामने स्थित गर्ल्स हॉस्टल में कम खाना देने सहित कई अव्यवस्थाओं को लेकर स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला परिषद के सीओ को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने सही मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाना दिलाने और आरोपी हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

राजकीय सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल की स्टूडेंट विनीता, अनीता, संतरा ने बताया कि हॉस्टल अधीक्षक द्वारा उन्हें समुचित मात्रा में भोजन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते कई बार स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ जाती है। स्टूडेंट्स ने सप्लाई में आने वाले बिस्किट के बदले अधीक्षक द्वारा पैसे वसूलने के भी आरोप लगाए हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि उन्हें दूध, फल आदि नहीं दिया जाता। स्टूडेंट्स का आरोप है कि उन्हें परिवार से भी बात करने में समस्या आती है। स्टूडेंट्स के शिकायत करने पर अधीक्षक द्वारा हॉस्टल से नाम काटने और देख लेने की धमकी दी जाती है। स्टूडेंट्स ने कलेक्टर के नाम जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।