मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। तेज धूप के बाद मंगलवार शाम को 5 बजे बाद बादल छा गए और दिन में अंधेरा छा गया। हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठंडक आ गई। दोपहर 12 बजे दिन का तापमान जहां 35.2 डिग्री था, वह तापमान 5 घंटे बाद शाम 5 बजे 4 डिग्री गिरकर 31 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम में हुए परिवर्तन को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि इस समय कई जगह पर खेतों में पिछेती सरसों की फसल कटाई के अंतिम चरण में है और गेहूं की कटाई का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में यदि बारिश आती है तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार की शाम को हुए मौसम में बदलाव के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा।
मंगलवार सुबह से ही धूप-छांव का खेल पूरे दिन चलता रहा। शाम 5 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी चलने लगी। देखते ही देखते पूरा शहर तेज हवा से घिर गया। करीब आधे घंटे तक ऐसे ही हालात रहे। इससे लोग परेशान हुए। धूल आने-जाने वालों के आंख में जाती रही। जिन्हें जरूरी काम से निकलना था वे मुंह पर कपड़ा बांधकर, चश्मा लगाकर निकले। मौसम वैज्ञानिक एमके नायक ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 16 व 17 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में पुन: थंडर स्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में बदलाव होगा। कई जिलों के तापमान में गिरावट होगी।
हिंडौन ग्रामीण/ गुढ़ाचन्द्रजी। ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को हुई बूंदाबांदी से किसानों की नींद उड़ गई। खेतों में खड़ी ओर कटी पड़ी फसल के नुकसान होने की आशंका से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई। मंगलवार देर शाम को कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी से किसानों की नींद उड़ गई। खेतों में खड़ी ओर कटी पड़ी फसल के नुकसान होने की आशंका से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई। बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया।
ढहरिया| क्षेत्र में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने से मंगलवार शाम को तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी से किसानों की खेत व खलिहान में कटी रखी फसल भीगने के साथ हवा से इधर-उधर बिखर गई। किसानों ने बताया कि इन दिनों फसल कटाई कार्य चल रहा है। ऐसे में मौसम खराब होने से फसल खराबे की चिंता बढ़ा दी है।
मेहंदीपुर बालाजी| घाटा मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दोपहर तक तेज धूप, गर्मी एवं उमस से आमजन व्याकुल हो रहा था तथा दोपहर बाद अचानक आसमान में काले काले बादल छाए रहे तथा हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश आती रही।हल्की बूंदाबांदी आने से क्षेत्र के किसानों की चिंता एवं धड़कने बढ़ गई । क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस समय किसानों की खेतों में सरसों एवं गेहूं की फसल कट रही है तथा कटी हुई फसल खेतों एवं खलिहानो में कटी पड़ी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.