चूरमा खाने से 16 स्टूडेंट्स की बिगड़ी तबीयत:सभी को कराया हॉस्पिटल में भर्ती, उप जिला कलेक्टर ने जाना हाल

करौली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
करौली के नादौती उपखंड क्षेत्र के खेड़ली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में 16 स्टूडेंट फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।

करौली के नादौती उपखंड क्षेत्र के खेड़ली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में 16 स्टूडेंट फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। स्टूडेंट्स को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर स्कूल के टीचर और ग्रामीण नादौती हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां स्टूडेंट्स का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा हॉस्पिटल पहुंचे और स्टूडेंट्स का हाल जाना।

डॉ. सचिन गुप्ता ने बताया कि पहले एक साथ 14 स्टूडेंट इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद देर शाम दो और स्टूडेंट्स को इलाज के लिए परिजन हॉस्पिटल लेकर आए। उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। स्टूडेंट्स की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। परिजनों ने बताया कि स्कूल में नियुक्त एक टीचर द्वारा स्टूडेंट्स को चूरमा का प्रसाद वितरण किया था। जिसे खाने के कुछ समय बाद ही स्टूडेंट्स को पेट दर्द, उल्टी की शिकायत होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में नियुक्त टीचर के यहां पिछले शनिवार को सवामणी कार्यक्रम के दौरान चूरमा का प्रसाद बना था। उसके घर पर प्रसाद बच गया तो वह बच्चों को बांटने के लिए स्कूल में लेकर आ गईं।