गुढ़ाचन्द्रजी कस्बे के मुहाना मोड़ पर रविवार को दोपहर अज्ञात कारणों से सड़क किनारे रखी 8 थड़ियां आग की भेंट चढ़ गई। आग की चपेट में पास ही खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक बाइक भी आ गई। दमकल नहीं होने के कारण लोगों ने मिटटी व पानी डालकर दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने से हजारों के नुकसान का सामना करना पड़ा है।
गुढ़ाचन्द्रजी पुलिस चौकी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सिकन्दरा सड़क मार्ग पर मुहाना मोड़ पर सड़क किनारे थड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने थोड़े ही समय मे विकराल रूप ले लिया और सभी थड़ियों को अपनी लपेट में ले लिया। आग ने पंचर की दुकान पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को भी अपने लपेटे में ले लिया। सूचना पर चौकी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग से ट्रैक्टर ट्रॉली भी जलकर राख हो गई। आगजनी की सूचना लगते ही दीपेंद्र सिंह राजावत, राजेश कुमार जैन, महेंद्र सिंह चौहान सहित दर्जनों लोगों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर काबू पाने को कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल लेकर सभी थड़ियों को अपनी लपेटे में ले लिया। पानी के टैंकर बुलाकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर मुश्किल से काबू पाया। आगजनी से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इनकी दुकानें जली: आग से दीनदयाल मीना निवासी बाडा राजपुर का ट्रैक्टर ट्रॉली, धीरसिंह पुत्र मक्खन सिसोदिया की ज्यूस की थड़ी, हुकम पुत्र हरिनारायण सिसोदिया की परचूनी की दुकान, जगन्नाथ पुत्र गंगासहाय सिसोदिया की पंचर की दुकान, गोकुल पुत्र गंगासहाय की चाय की थड़ी, दीपक पुत्र विष्णु सिसोदिया की ज्यूस की दुकान ओर फतेह सिंह पुत्र शिवचरण सिसोदिया की थड़ी ओर परचूनी की थड़ी जलकर राख हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.