जमीन विवाद के कारण अटका बुजुर्ग का अंतिम संस्कार:गांव में बन गई तनाव की स्थिति, कई थानों की पुलिस रही मौजूद

करौली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने समझाइश कर पास की जमीन पर महिला का अंतिम संस्कार करवाया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने समझाइश कर पास की जमीन पर महिला का अंतिम संस्कार करवाया।

करौली के नादौती उपखंड क्षेत्र में जमीन के विवाद के कारण 4 घंटे तक महिला का अंतिम संस्कार रूका रहा। इस दौरान गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर टोडाभीम डीएसपी फूलचंद मीणा, नादौती तहसीलदार सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर वृद्धा का अंतिम संस्कार करवाया।

जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा ग्राम पंचायत के भंवर वाड़ा गांव निवासी भरत लाल गंगाराम पुत्र विरधी की मां धापा देवी (95) का सोमवार शाम को निधन हो गया। बुजुर्ग के परिजन आवंटित जमीन पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो जमीन को विवादित बताते हुए कुछ लोग मौके पर आ गए। इस दौरान करीब 4 घंटे तक अंतिम संस्कार रूका रहा। सूचना पर डीएसपी, तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए। इसके बाद जमीन को चिह्नित कर पास की जमीन पर अंतिम संस्कार करवाया गया। अंतिम संस्कार के बाद मामला शांत हुआ। अंतिम संस्कार के दौरान नादौती, गुढ़ाचंद्रजी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।