अभद्र टिप्पणी पर रोष:मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर माली सैनी समाज ने जताया रोष

करौली6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • माली समाज ने कार्रवाई की मांग की राज्यपाल के नाम गिरदावर को दिया ज्ञापन

कुड़गांव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिसको लेकर माली सैनी समाज द्वारा राज्यपाल के नाम गिरदावर नरोत्तम कुमार मीणा को ज्ञापन देकर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। मंगलवार को माली समाज के दर्जनों लोग कुडगांव उप तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माली समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। माली सैनी समाज करौली पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास सैनी प्रकाश, रामधन, सुरेश, घनश्याम, श्याम, सुंदर, प्रभु लाल, हरि सहित माली सैनी समाज के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों भाजपा के जयपुर में वीरांगनाओं के मामले को लेकर हुए धरना प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी को लेकर गत दिनों सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और माली समाज के विरुद्ध कुछ असामाजिक तत्वों ने अभद्र टिप्पणी की गई।

इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित माली समाज पर अश्लील गाने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों को भी वायरल कर शेयर कर दिए गए, जिससे माली सैनी समाज को विशेष आघात पहुंचा है। जिसको लेकर माली समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं दूसरी और माली समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर उप तहसील कार्यालय पहुंचे जहां दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया और पूर्व माली सैनी समाज अध्यक्ष रामनिवास सैनी के नेतृत्व में समाज के लोगों द्वारा राज्यपाल के नाम गिरदावर नरोत्तम मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।

खबरें और भी हैं...