चूल्हे वितरित में हंगामा:लोहे के चूल्हे वितरित किए लेने आए लोगों ने किया हंगामा

करौली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुड़गाव। चूल्हे वितरण के समय उमड़ी भीड़ ने किया हंगामा। - Dainik Bhaskar
कुड़गाव। चूल्हे वितरण के समय उमड़ी भीड़ ने किया हंगामा।

कुड़गांव ग्राम पंचायतों में अंत्योदय बीपीएल स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए लकड़ी से जलने वाले लोहे के चूल्हों का सोमवार को सलेमपुर ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर वितरण के समय उमड़ी महिला पुरुषों की भीड़ ने हंगामा कर दिया, इसे लेकर देर शाम तक सलेमपुर पुलिस चौकी पर वितरण करना पड़ा। जिले की ग्राम पंचायतों में हिंडौन की एक निजी संस्था द्वारा लकड़ी से जलने वाले लोहे के चूल्हों का वितरण किया जा रहा है।

प्रतिनिधि अंजू ने बताया कि इसमें सिर्फ अंत्योदय बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवार को ही इनका वितरण किया जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत सलेमपुर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर इनका वितरण किया गया जहां लेने के लिए उमड़ी ग्रामीण भीड़ ने एक दूसरे के आगे आने की कोशिश की। जिसको लेकर वितरण करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वितरण कार्य बंद कर राजीव गांधी सेवा केंद्र का चैनल गेट बंद कर दिया।