मोबाइल की दुकानों से चोरी का 24 घंटे में खुलासा:पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, टेबलेट और एंड्रॉयड फोन बरामद

करौली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
करौली के सपोटरा में 2 मोबाइल दुकानों में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया है। - Dainik Bhaskar
करौली के सपोटरा में 2 मोबाइल दुकानों में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया है।

करौली के सपोटरा में 2 मोबाइल दुकानों में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक टेबलेट और एंड्रॉयड फोन, स्पीकर और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे का प्रयास कर रही है।

सपोटरा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात को 2 दुकानों के शटर तोड़कर मोबाइल और अन्य सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने मामले में बहादुर पुत्र सुरेश निवासी दूंदी का पुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक टेबलेट, एंड्रॉयड फोन, स्पीकर और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे का भी प्रयास कर रही है।