करौली में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा, एस्कॉर्ट कर रही कार भी जब्त

करौली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने बनास की बजरी का अवैध परिवहन करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने बनास की बजरी का अवैध परिवहन करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

करौली की सपोटरा थाना पुलिस ने बनास की बजरी का अवैध परिवहन करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थाना अधिकारी रामखिलाड़ी ने बताया कि बनास की बजरी के अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और गश्त के दौरान चौड़गांव पुलिया से अवैध बजरी का परिवहन कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे कार से चलकर रास्ते में पुलिस और खनन विभाग की सूचना लेते हैं। पुलिस ने फूलसिंह (32) पुत्र बाबूलाल मीना निवासी मंडावरा, धवलेराम (21) पुत्र मीठयालाल मीना निवासी कांचरौदा, अजय मीना (27) पुत्र धनराज मीना निवासी कांचरौदा, रामअवतार (32) पुत्र भूरा जाट निवासी कुड़गांव और पप्पू (32) पुत्र प्रहलाद मीना निवासी डांगडा को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ में जुटी है।