बच्चे को शराब पिलाने के प्रयास में झगड़ा:बच्चे को शराब पिलाने के प्रयास को लेकर सूरौठ कस्बे में झगड़ा, बस स्टैंड पर वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ की

करौली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सूरौठ। बस स्टैंड पर उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सूरौठ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते सर्व समाज के लोग - Dainik Bhaskar
सूरौठ। बस स्टैंड पर उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सूरौठ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते सर्व समाज के लोग
  • उपसरपंच सहित कई लोगों की पिटाई की, तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया

सूरौठ बच्चे को शराब पिलाने के प्रयास को लेकरं सूरौठ कस्बे में झगड़ा हो गया, बस स्टैंड पर वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ की। मामले के अनुसार बस स्टैंड पर गुजरात नंबर की एक गाड़ी में बैठे चार पांच युवक सूरौठ निवासी एक बच्चे को जबरन शराब पिलाने का प्रयास कर रहे थे। इसका सूरौठ निवासी केदार मीना व शुभम मीणा ने विरोध किया तो वे उनसे झगड़ने लगे। इसके पश्चात कस्बे के बस स्टैंड पर रविवार की रात 9:30 बजे गांव नांगल से आए 40 से अधिक लोगों ने जमकर उत्पात मचाया।

हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए ग्रामीणों ने सूरौठ उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी सहित कई लोगों के साथ मारपीट की तथा वाहनों एवं दुकानों में तोड़फोड़ की। झगड़े से बस स्टैंड पर तनाव व्याप्त हो गया। झगड़े की सूचना मिलने पर सूरौठ व हिंडौन सहित 3 थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया तथा तनाव को शांत करवाया। हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल ने भी सूरौठ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी एवं शुभम मीणा ने अलग-अलग रिपोर्ट सूरौठ थाने में दर्ज करवाई है। सोमवार को सर्व समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली को ज्ञापन सौंपा ।

पुलिस ने बताया कि उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रविवार की रात 9:30 बजे के करीब वह अपने मित्र की कार को लेकर गेहूं का बीज लेने ढिंढोरा जा रहा था। रास्ते में सूरौठ बस स्टैंड पर देखा कि कुछ लोगों में झगड़ा हो रहा है एवं एक गुजरात के नंबरों की कार जिसमें शराब की बोतल रखी हुई थी खड़ी हुई है। इसी दौरान जटवाड़ा रोड की तरफ से करीब 40- 50 लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए तथा वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे एवं लोगों से मारपीट करने लगे। ग्रामीणों ने श्याम सुंदर सैनी की कार पर हमला बोल दिया तथा कार के शीशे तोड़ दिए।

इसके पश्चात ग्रामीणों के झुंड ने श्यामसुंदर के साथ मारपीट की तथा एक जने ने डंडे से हमला किया जिससे सिर में चोट आई है। इसके पश्चात ग्रामीण गुजरात के नंबरों की कार को लेकर चले गए। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जानकारी करने पर पता चला है कि उसकी कार पर हमला करने वाले गांव नांगल निवासी रामनिवास, भावेश, प्रिंस, वीरेंद्र, भीम सहित कई जने हैं। इसी तरह सूरौठ निवासी शुभम मीणा ने भी हमला बोलने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। शुभम मीणा ने बताया कि रात 9 बजे वह अपने चाचा केदार मीना एवं रिश्तेदार के साथ रजनीगंधा पान मसाला लेने बस स्टैंड पर गया था। इसी दौरान गांव नांगल के कई लोगों ने उन पर हमला बोल दिया तथा मारपीट की जिससे उन्हें चोटें आई है।