नगर परिषद करौली के वार्ड नंबर 7 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी मीणा ने आमने-सामने के मुकाबले में निर्दलीय संतो मीणा को 111 वोट से हराया है। भाजपा प्रत्याशी को 343 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को 232 वोट मिले हैं। दो वोट नोटा को गए। वार्ड से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतरा था। वार्ड में कुल 885 वोटर्स हैं और इनमें से 577 लोगों ने वोट डाला। वार्ड नंबर 7 की पूर्व पार्षद कुसुमलता के सरकारी टीचर बनने के कारण सीट खाली हुई थी।
जीत के बाद राजकुमारी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खबर मिलते ही प्रत्याशी के आवास पर भी समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मतगणना केंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर प्रत्याशी के समर्थकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। यहां गौरतलब है कि नवनिर्वाचित पार्षद राजकुमारी हिंदी से एमए तक पढ़ी और बीएड प्रशिक्षित है। राजकुमारी हाउस वाइफ है और वह पहली बार चुनाव लड़ी है। राजकुमारी के 1 पुत्र तथा एक पुत्री है। हालांकि राजकुमारी के पति धर्म मीणा छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में छात्र राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं।
परिणाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने विजेता पार्षद को माला पहना कर मिठाई खिलाई तथा जीत की बधाई दी। इसके बाद पुलिस जीप में बिठा कर पार्षद को उनके घर तक छोड़ा गया। मतगणना के दौरान करौली एसडीएम दीपांशु, तहसीलदार महेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.