करौली के राजकीय कॉलेज में कोटा विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स के बीच पोस्टर मेकिंग और स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई।
राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल नत्थू सिंह ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय करौली की रिंकी गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की प्रदीप सुमन ने दूसरा और कोटा विश्वविद्यालय के ही जितेंद्र कुमार श्रृंगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा विश्वविद्यालय के आकाश कुमार साईं ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं राजकीय महाविद्यालय करौली के पीयूष भारद्वाज ने दूसरा और रिंकू कुमार सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं के बाद विषय विशेषज्ञों के निर्णायक दल ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.