नाबालिग ने पिता पर लगाया रेप का आरोप:विषाक्त खाकर सुसाइड का प्रयास, मां ने दर्ज कराया मामला

करौली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिले के एक गांव में कलियुगी पिता के रेप करने से परेशान नाबालिग के विषाक्त खाकर सुसाइड करने का प्रयास करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। - Dainik Bhaskar
जिले के एक गांव में कलियुगी पिता के रेप करने से परेशान नाबालिग के विषाक्त खाकर सुसाइड करने का प्रयास करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिले के एक गांव में कलियुगी पिता के रेप करने से परेशान नाबालिग पुत्री ने विषाक्त खाकर सुसाइड करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।

महिला थाना प्रभारी छबि फौजदार ने बताया कि एक गांव की 14 वर्षीय पीड़िता के पिता और मां के बीच झगड़ा चल रहा था। करीब एक महीने पहले आरोपी पिता ने मां को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़ित किशोरी और उसके चार छोटे भाई-बहन घर में अकेले थे। उसका पिता चेन्नई में मजदूरी करता है। आरोप है कि 13 दिसम्बर को आरोपी पिता घर आया और पुत्री से रेप किया। 24 दिसम्बर को वह पीड़िता समेत अपने सभी बच्चों को साथ लेकर चेन्नई चला गया, जहां आरोपी पिता ने कई बार पीड़िता के साथ रेप किया।

मां ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस के अनुसार 24 दिसम्बर को पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत पेश की। इस पर पुलिस ने आरोपी को बच्चों सहित घर बुलवाया, लेकिन आरोपी थाने नहीं आया। आरोपी पिता के बार-बार रेप करने से तंग आकर बीते मंगलवार शाम किशोरी ने घर में रखे विषाक्त का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर उसकी मां घर पहुंची तो पीड़िता ने पूरी बात बताई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत में अब सुधार है। बयान के आधार पर पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है।