कैलादेवी थाना पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैलादेवी आयुर्वेदिक अस्पताल के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से 18 हजार 120 रुपए और ताश के पत्ते भी जब्त किए हैं।
थानाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि एसपी नारायण टोगस द्वारा जिले में जुआ-सट्टा रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अवैध वाहनों की चैकिंग और गश्त की जा रही थी। इसी दौरान थानाधिकारी निरंजन कुमार ने एएसआई प्यारेलाल, कॉन्स्टेबल गुमान सिंह, मनीष, कुलदीप की टीम गठित की। टीम को मुखबिर से जुआ की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम आयुर्वेदिक अस्पताल के पास पहुंची तो सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कुछ लोग दिखे। पुलिस के पहुंचते ही जुआरी भागने लगे।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों ने भागकर भागीरथ (28) पुत्र गोटेलाल मीना निवासी पीतूपुरा थाना कैलादेवी, रवि राणा (27) पुत्र रमेशचन्द राणा निवासी नयापुरा थाना कैलादेवी एवं श्रीनिवास उर्फ लोहरच्या (40) पुत्र रामजीलाल मीना निवासी बरगमा थाना कैलादेवी को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से 52 ताश के पत्ते और 18 हजार 120 रुपए जब्त किए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.