भांकरी के मकनपुर स्वामी निवासी 28 वर्षीय युवक की मौत के 2 दिन बाद सदमे में आई मां ने भी बेटे के वियोग में दम तोड़ दिया। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार मकनपुर स्वामी (भांकरी) निवासी वीर सिंह जाटव (28) स्वतंत्रता दिवस के दिन पशुओं के लिए चारा ले रहा था। पास ही स्थित बिजली के खंभे की सपोट के लिए लगे तार में करंट होने का उसे अंदेशा तक नहीं था और वह उसके सम्पर्क में आ गया। इससे वीर सिंह की मौक़े पर ही मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत की खबर जब मां राजो बाई को लगी तो वह बेटे की मौत के सदमे में आ गई।
वीरसिंह का अंतिम संस्कार के बाद मां की तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन राजो बाई की हालत लगातार बिगड़ती गई। राजो बाई के लगातार दो दिन आक्सीजन लगी रही। इस दौरान वह बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही। हालत लगातार बिगड़ती देख चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे जयपुर ले जाते उससे पहले ही राजो बाई ने बुधवार को दम तोड़ दिया। वीर सिंह के पिता की लंबी बीमारी से पहले ही मौत हो गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.